इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी के निर्देशन में जनपद देवरिया के विभिन्न विकास खण्डों में 12 जनवरी से 19 जनवरी 2023 के मध्य चलाए जा रहे राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह कार्यक्रम का समापन गुरुवार को स्वामी देवानंद इंटरमीडिएट कॉलेज मठ लार में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया।
समापन के अंतिम दिन जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से किया गया।
जागरूकता दिवस को संबोधित करते हुए शिक्षक उपेद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का युवा देश के भविष्य का कर्णधार तो होता ही है साथ ही साथ देश के सर्वांगीण विकास का मेरुदंड भी होता है इसलिए यह आवश्यक है कि वह शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हो।
आज के बदलते परिवेश में यह आवश्यक है कि वह मादक पदार्थों के सेवन की ओर अग्रसर न हो इसके लिए युवाओं को जागरुक करना पूर्व पीढ़ी का आवश्यक दायित्व भी बनता है।
लेफ्टिनेंट कृष्ण कुमार ने बच्चो को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने शपथ दिलाए कि एक कैडेट कम से कम 10 बच्चो को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक करे।
नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारकर होता है यह समाज और राष्ट्र दोनो को प्रदूषित करता है।
कार्यक्रम के दरम्यान मठ लार के एन0 एन0 सी0 कैडेट ने रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया।
उक्त अवसर प्रधानाचार्य शत्रुध्न तिवारी, अवध किशोर, शिव प्रसाद पाण्डेय, हरीश कुमार यादव, संजय तिवारी, एन0 एन0 सी0 कमांडर धनंजय राजभर, टुनटुन कुमार भारती, संजय यादव, विशाल यादव,ऋतिक सिंह राजपूत, हिमांशु वर्मा, रोहित राजभर समेत अनेक युवाओं की उपस्थिति रही।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."