Explore

Search

November 1, 2024 8:08 pm

ग्राम पंचायत में लाखों रुपए के फर्जी भुगतान करने की हुई शिकायत

2 Views

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय विकास खण्ड के जिम्मेदार लोगों की मिलीभगत और अवैध संरक्षण के चलते कई ग्राम पंचायतों में बिना कार्य कराये ही फर्जी तरीके से सरकारी धनराशि का भुगतान किया जा रहा है। इसी क्रम में एक गाँव में जिला प्रशासन पर खर्च दिखाकर लाखों रुपये के फर्जी तरीके से भुगतान करने की शिकायत की गई है।

मामला विकास खण्ड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम पैरौरी (बबुरास) से जुड़ा है। यहां के निवासी प्रदीप सिंह ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत की है। जिसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोगों द्वारा बिना कार्य कराये ही फर्जी तरीके से सरकारी धनराशि का भुगतान किया जा रहा है। आरोप है कि ग्राम पंचायत पैरौरी में पंचम वित्त आयोग से जिला प्रशासन पर 2,51,300 रुपये व्यय दिखाकर फर्जी तरीके से भुगतान किया गया है। जिसकी जांच कराकर धनराशि की वसूली कराते हुए संबंधित लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाकर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है लेकिन यदि ऐसा है तो सोमवार को जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."