अस्पताल कर्मियों पर लगा महिला के साथ अभद्रता का आरोप

66 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

कर्नलगंज/परसपुर, गोण्डा। स्थानीय तहसील के थाना परसपुर क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में इलाज कराने गई महिला के साथ अस्पताल कर्मियों द्वारा अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संपूर्ण मामला परसपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत राजा टोला निवासी चंदन सिंह से जुड़ा है। मामले में दर्ज मुकदमे के मुताबिक चंदन सिंह द्वारा शिव हॉस्पिटल कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि वह अपनी भाभी का इलाज कराने परसपुर स्थित शिव हॉस्पिटल गया था, जहां ज्यादा पैसा मांगने तथा पैसे के लेन-देन को लेकर हर्षवर्धन सिंह,लत्या सिंह व आकाश सहित अन्य स्टाफ उसे मारने पीटने लगे।

इतना ही नहीं मामले में चंदन सिंह द्वारा अस्पताल कर्मियों पर उसकी भाभी के साथ गाली गलौज करने, अभद्रता करने व उसकी जेब से छह हजार रुपए निकाल लेने जैसे संगीन आरोप लगाते हुए कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top