Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 7:10 am

लेटेस्ट न्यूज़

बैंक कस्टमर केयर बनकर लूटा दो लाख अट्ठाईस हजार पाँच रुपये

16 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे थाना वजीरगंज पुलिस की त्वरित कार्यवाही से फ्रॉड की गई धनराशि 2,28,500/- (दो लाख अट्ठाईस हजार पाँच सौ रुपये) वापस पाकर पीड़ित के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी।जिस पर खुशी का इजहार करते हुए पींडित युवक ने थाना वजीरगंज पुलिस को बुके भेंटकर ह्रदय से धन्यवाद दिया।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु समय-समय पर जन-जागरुकता अभियान चलाकर साइबर अपराधो से बचाव हेतु जनसामान्य को जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ साइबर अपराधों की सूचना मिलने पर तत्काल साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदापुर बालचन्द पुरवा निवासी पीड़ित दिनेश कुमार पाण्डेय पुत्र रघुनायक पाण्डेय ने पुलिस को अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में फर्जी बैंक कस्टमरकेयर बताकर पैसे वापिस भेजने के नाम पर ओ0टी0पी0 शेयर कर दिये जाने से बैकं खाता से रुपये ठगी कर लिये जाने की शिकायत की थी । थानाध्यक्ष वजीरगंज ने प्रकरण को संज्ञान मे लेते हुए साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मचारीगण को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।

जिस पर साइबर हेल्पडेस्क पर नियुक्त कर्मचारीगण द्वारा 1930 से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रॉड की गयी धनराशि रु0 2,28,500/- को पीड़ित के खाते में वापस कराया।

वहीं थानाध्यक्ष वजीरगंज ने आमजन से अपील करते हुये कहा कि किसी भी अंजान व्यक्ति के फोन कॉल पर कभी भी बैंक डिटेल, एटीएम डिटेल व ओ0टी0पी0 कदापि शेयर न करें । साइबर अपराध का शिकार होने पर त्वरित निस्तारण हेतु तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या टोलफ्री नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़