Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 7:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दिल्ली फिर शर्मसार! गर्भवती महिला को पति ने पेट्रोल डालकर जलाया

47 पाठकों ने अब तक पढा

सीमा किरण की रिपोर्ट 

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के बवाना से 7 महीने की गर्भवती महिला को पेट्रोल डालकर जलाने का मामला सामने आया है, जिसका आरोप उसके पति और ससुराल वालों पर है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “बवाना में 7 महीने गर्भवती महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने पेट्रोल डालकर जलाया। लड़की बुरी तरह से झुलस गई और उसका अब अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस इश्यू किया है। पीड़िता की हर संभव सहायता भी कर रहे हैं। दिल्ली में अपराध बढ़ते जा रहे हैं!” इसके साथ ही उन्होंने हास्पिटल में भर्ती पीड़ित महिला की फोटो भी शेयर की है।

दिल्ली में लगातार महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे हैं अपराध

दिल्ली में हर साल महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में 2021 की तुलना में 15 जुलाई 2022 तक महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में 16.9% की बढ़ोतरी देखी गई है।

पिछले साल श्रद्धा वाकर की हत्या ने दिल्ली को किया था शर्मसार

पिछले साल दिल्ली में श्रद्धा वाकर की हत्या ने शहर के साथ-साथ देश को भी झकझोर कर रख दिया था। हत्या के बाद उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए थे। उसका लिव-इन-पार्टनर आफताब पूनावाला पिछले साल नवंबर में इस मामले में पकड़ा गया था और तब से वह जेल में बंद है।

दिसंबर महीने में नाबालिग छात्रा पर हुआ था एसिड अटैक

पिछले साल दिसंबर महीने में दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में सड़क किनारे खड़ी एक नाबालिग छात्रा पर एसिड अटैक हुआ था, जिसमें बच्ची का चेहरा बुरी तरह झुलस गया था। इस मामले में भी दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए मदद का भरोषा जताया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़