नरेश ठाकुर की रिपोर्ट
फ़िरोज़ाबाद । प्रसूता और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही के गम्भीर आरोप लगाए हैं। परिजनों की नाराजगी देखते हुए पुलिस बल की अस्पताल में पहुंच गया।
दरसल पूरा प्रकरण थाना उत्तर के महिला जिला अस्पताल से जुड़ा हुआ जहां एक महिला की डिलवरी होनी थी। खून कम था। डॉक्टरों ने खून के यूनिट का इंतजाम करने को बोला था। किसी तरह तीमारदारों ने खून की व्यवस्था की। तब तक एक बच्चा महिला ने जन्मा जिसकी भी मौत हो गई। परिजन मृत बच्चे के अंतिम संस्कार में लग गए और अस्पताल कर्मियों से महिला को ब्लड चढ़ाने के लिए भी कहा।
मृतक महिला के परिजनों का कहना है कई बार कहने के बाद भी किसी ने महिला को ब्लड नही चढ़ाया जिसके चलते देर रात महिला की भी मौत हो गई और पल भर में जिस घर मे सुबह तक लोग नए मेहमान के आने का इंतजार कर रहे थे सभी के चेहरे पर एक मुस्कान थी उन सारी तैयारियां खुशियों पर ग्रहण लग गया और 2 लोगो की मौत के बाद परिवार सदमे में आ गया। इतना ही नही परिजनों को पुलिस के बेरुखी से भी दो चार होना पड़ा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."