किसानों की समस्या को लेकर 6 सूत्री मांगों के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का धरना प्रदर्शन

63 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा । गोवर्धन तहसील अंतर्गत गांव सोन में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले मुख्य सचिव महिला फेडरेशन एवं समाजसेवी राधा चौधरी की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि हमारा यह प्रदर्शन 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों की समस्याओं को उठाते हुए किया गया है। इनमें मुख्य मांगे है आवारा घूम रहे गोवंश को गौशाला पहुंचाना और कागजों में चल रही गौशालाओं का ऑडिट कराने के लिए तथा मनरेगा में हो रहे घोटालों एवं मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी बढाकर 500 रू करने के लिए ओलावृष्टि पीड़ित किसानों का मुआवजा जल्द से जल्द देने किसानों को खाद समय पर उपलब्ध कराने के लिए एवं मुफ्त बिजली दिलाने के लिए बमंबो एव रजवाहो की खुदाई करवाने के लिए एवं पटरियों की मरम्मत कराने के लिए इस धरना प्रदर्शन में ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीण जनता को आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द ग्राम पंचायत से संबंधित समस्याओं का समाधान कराया जाएगा जिनमें मुख्य रूप से जाटव बस्ती एवं हरिजन बस्ती बघेल और तेली समाज के बेघर लोगों को आवास उपलब्ध कराने एवं नाली निर्माण करवाने के लिए प्रयासरत रहूंगा। बरसात के कारण कच्चा घर गिर जाने से पीड़ित बाल्मिक समाज के लोगों की समस्या को हल करने के लिए प्रधान द्वारा आश्वासन दिया गया।

धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मुख्य रूप से कामरेड गफ्फार अब्बास कामरेड याकूब कामरेड नसीर साहब कामरेड राधा चौधरी कामरेड नवल सिंह कामरेड कोमल एवं गांव के सम्मानित सदस्य और ग्राम प्रधान करण पाल मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top