ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। गुरुवार को भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा सुरक्षा घेरे के बीच जतीपुरा के मुकुट मुखारविंद मंदिर पहुची , जहां नूपुर शर्मा ने श्री गिरिराज महाराज का मंत्रोउचारण के बीच विधिविधान से दुग्धाभिषेक कर मनोती मांगी , इस दौरान नूपुर गिरिराज भक्ति में भाव विभोर नजर आई ।
भाजपा पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा अपने परिजनों के साथ गुरुवार को धार्मिक यात्रा के दौरान कान्हा की लीलास्थली गोवर्धन धाम पहुची , जहां नूपुर ने मुकुट मुखारबिंद जतीपुरा व गोवर्धन पंर विराजमान श्री गिरिराज प्रभु का मंत्रोउच्चरण के बीच विधिविधान से पूजा अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया , नूपुर ने इस दौरान मीडिया से दूरी बना कर रखी , तदुपरांत नूपुर अपने परिवार के साथ गिरिराज परिक्रमा करती हुई जतीपुरा मुखारविंद पहुची जहां अपने साथ लड्डू गोपाल लाई नूपुर ने जतीपुरा की प्रसिद्ध जलेबी का भोग लड्डू गोपाल को लगा कर खुद प्रसाद लिया , नूपुर ने जलेबी प्रसाद लेने के बाद आलू की जलेवी की खूब तारीफ की , इसके पश्चात नूपुर गिरिराज तलहटी में स्थित प्राचीन श्री नाथ जी मंदिर पहुची जहां श्री नाथ जी के दर्शन कर नूपुर भावविभोर नजर आई ,नूपुर धर्म विशेष पंर टिप्पणी को लेकर विवादों में रही है , विवादों के चलते ही भाजपा ने नूपुर को प्रवक्ता पद से मुक्त कर दिया था , गिरिराज पुजा अर्चना के बाद नूपुर दिल्ली के लिए रवाना हो गयी ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."