लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, पिता की मौत, पुत्र हुआ चोटिल

70 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

गोण्डा।। धानेपुर थाना क्षेत्र में लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर घुमडीघाट पुल से गहरे गड्ढे में गिर गई। जिस के नीचे दबकर पिता की दर्दनाक मौत हो गई और पुत्र बुरी तरह से जख्मी हो गया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। बलरामपुर जनपद श्रीगंज थाना क्षेत्र के कटरा गिधौर गाँव के निवासी 30 वर्षिय कृष्ण कुमार तिवारी पुत्र कांति प्रसाद तिवारी और उस का 12वर्षिय पुत्र अजय कुमार तिवारी लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली लेकर धानेपुर आ रहे थे। घना कोहरा होने की वजह ट्रैक्टर ट्राली पलटकर गहरे गड्ढे में चली गई। जिस के नीचे दबकर कृष्ण कुमार तिवारी मौत हो गई। वही मृतक का पुत्र अजय तिवारी घायल हो गया।

स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर ट्राली को हटाया । मलबे के नीचे दबे कुष्ण कुमार तिवारी को बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो गई थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top