आर के मिश्रा की रिपोर्ट
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील के अंतर्गत कटरा बाजार क्षेत्र में एक बैंक का बकाया धनराशि अदा ना करने पर बैंक के अधिकारियों,कर्मचारियों ने बकायेदार के ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।
यूपी ग्रामीण बैंक शाखा कटरा बाज़ार की प्रबन्धक आराधना सिंह ने बताया कि जय जय राम यादव निवासी ग्राम पंचायत चयपुरवा के मजरा बसई पुरवा व साधु निवासी ग्राम पंचायत बनगांव के मजरा बांके पुरवा पर दस लाख रुपए से ज्यादा बैंक का बकाया हो चुका है। बार-बार आग्रह करने के बावजूद खातेदार बकाया जमा नहीं करते हैं। इसलिए दोनों बकायेदारों के घर जाकर ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है।
यदि जयजय राम व साधु बकाया धनराशि जमा कर देते हैं तो उनका ट्रैक्टर उन्हें वापस कर दिया जायेगा।
इस दौरान फील्ड ऑफिसर भीषण कांत सिंह, रिकवरी ऑफिसर अभिषेक सिंह, आशीष सिंह सहित बैंक के गार्ड मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."