5 जनवरी को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा

69 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

अलीगढ़. अलीगढ़ श्री श्याम मित्र मंडल रामपुरा के द्वारा 5 जनवरी को भव्य भजन संध्या का आयोजन जेन स्थानक भवन मे किया जायेगा.

मंडल के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया की 5 जनवरी को सायकाल 6 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. भजन संध्या मे राजू खंडेलवाल (निवाई), रानू सेन (स.माधोपुर) , टिवकल शर्मा (दिल्ली), अजय शर्मा सहित कई गायक कलाकार बाबा को अपने भजनो से रिझायेंगे. इस दौरान बाबा की मनोहारि झाकी के साथ छ्पन् भोग् भी अर्पित किया जायेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top