ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। थाना हाईवे पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर इनोवा में लाई जा रही 5 कुंटल 63 किलो 100 ग्राम लाल चंदन की लकड़ी को गोवर्धन से आ रही इनोवा कार व हौंडा सिटी कार से लाल चंदन की लकड़ी को तस्करी कर राधा गुलमोहर रेजिडेंसी के पास उतारी जाने जिसको ऊंची दामों पर बेचने का सौदा किया जाना था कि सूचना पुलिस को मिली। पुलिस द्वारा चेकिंग व सतर्कता बरतते हुए थाना हाईवे पुलिस एवं स्पेशल फोर्स यूनिट आगरा वन विभाग मथुरा की संयुक्त टीम द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए राधा गुलमोहर रेजिडेंसी से करीब 300 मीटर आगे गोवर्धन रोड पर चेकिंग के दौरान चंदन की लकड़ी सहित सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
तस्करों का पुराना ऐतिहासिक आपराधिक इतिहास है। कुछ तस्कर भागने में सफल हुए। पकड़े गए तस्करों में दीपक उर्फ दानवीर कुशवाहा पुत्र नेम सिंह अलीगढ़ अजीत कुमार यादव पुत्र विजय यादव महाविद्या कॉलोनी मसानी थाना गोविंद नगर मथुरा सुमित उर्फ राम पुत्र निरंकार निवासी की की नगला मथुरा चंद्र प्रताप उर्फ बब्बू पुत्र राम अवतार बुलंदशहर सुमित दास और संजू पुत्र स्वप्न दास निवासी छत्तीसगढ़ जितेंद्र उर्फ जीतू यादव पुत्र पुरुषोत्तम यादव कोतवाली मथुरा रंजीत पुत्र शीशपाल निवासी बान खेड़ा भरतपुर राजस्थान गिरफ्तार किए गए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधियों को जेल भेज दिया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."