दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
उन्नाव : सफीपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता ने कानपुर निवासी एक परिवार के लड़के से बेटी की शादी तय की थी। जिसकी बारात मंगलवार को गांव आई। बारातियों का स्वागत सत्कार, नाश्ते पानी व अगवानी आदि कार्यक्रम के बाद जब जयमाल होने जा रहा था। तभी मंच पर दूल्हा लड़खड़ाने लगा। जिसकी जानकारी दुल्हन को हुई तो उसने शादी से मना कर दिया।
इसके बाद पूरी रात मान-मनौव्वल चलता रहा। इसके बावजूद लड़की शादी करने को तैयार नहीं हुई। जिसके बाद मामला परियर पुलिस चौकी पहुंचा। जहां कई घंटों की मशक्कत के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे का लेन देन वापस कर दिया व बरात बिन दुल्हन के वापस लौट गई।
युवती इंटर पास है
युवती दो बहन व दो भाइयों में सबसे छोटी है। बड़ी बहन व दोनों भाइयों की शादी पहले हो चुकी है। नशे में दूल्हे को देखकर शादी से मना करने वाली युवती इंटर पास है। युवती के पिता पूरे परिवार के साथ दूसरे प्रांत में रहकर वहीं पर फल की दुकान किये हैं। वहीं पर निजी मकान भी बनाये हुए हैं।
मामले में एसओ सफीपुर अवनीश सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों का आपसी समझौता करा दिया गया है। दोनों को एक दूसरे का देन लेन वापस करा दिया गया है।
दूल्हे का कहना है
वहीं पूरे मामले में दूल्हा बनकर आए युवक का कहना है कि चढ़ावा में पुराने जेवर का मामला है। पुराने जेवर की वजह से नशे में होने की बात झूठ कही जा रही है। जबकि, मैंने यह भी कहा कि दो चार घंटे का समय दो तो मैं नए जेवर लाकर दे दूं। इस पर भी लड़की पक्ष के लोग राजी नहीं हुए हैं।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बेटी जागरूक है। उसने अपने खुशहाल भविष्य को ध्यान में रखकर इतना बड़ा फैसला किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."