ठाकुर के के सिंह की रिपोर्ट
मथुरा। मंगलवार को जीएसटी टीम की कस्बे के बाजार में छापामार कार्यवाई हुई। टीम ने बंद दुकानों के शटर खुलवा कर चेकिंग की और जीएसटी का रिकार्ड देखा। शाम तीन बजे पुलिस वाहन के साथ प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी कस्बे में पहुंची, दुकानदारों को भनक लग गई। फिर क्या था, देखते देखते दुकानों के शटर गिरने लगे। बाजार में अफरा तफरी मच गई।
राज्य कर अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर टैक्स में हेरा फेरी की शिकायत के बाद एक्शन लिया जा रहा है।
असिस्टेंट कमिश्नर नीरज गौतम के निर्देशन में राज्य कर अधिकारी राकेश कुमार एवं मोहित भारद्वाज ने कस्बे में दो व्यापारियों के यहाँ छापा मारा और जांच की।
उन्होंने बताया कि फरह स्थित फर्म आकाश स्टील के यहाँ लकड़ी का कारोबार होता पाया गया, जबकि यह फर्म इस कारोबार के लिए पंजिकृत ही नही है। इसका मतलब ये लोग खुलकर जीएसटी को ठेंगा दिखा रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर पांच व्यापारियों की शिकायत हुई है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद जांच की कार्यवाही की जा रही है। दो व्यापारियों के प्रतिष्ठानों की जांच की गई है । तीन व्यापारियों की और जांच की जानी है। तब आगे की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."