जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ । सूत्रधार संस्थान आजमगढ़ द्वारा आयोजित 21 दिवसीय अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला का समारोह पूर्वक आज समापन सत्र शारदा टाकीज की प्रांगण में किया गया।
उक्त अवसर पर प्रतिभागियों ने प्रसिद्ध व्यंग रचनाकार हरिशंकर परसाई की व्यंग रचना इंस्पेक्टर मातादीन चांद पर का हास्य मंचन किया।
ज्ञात हो कि इस प्रशिक्षण कार्य शाला में आजमगढ़ मऊ व अंबेडकर नगर जनपद के कुल 16 युवाओं ने भाग लिया। जिन्हे योगा ध्यान एरोबिक्स के साथ साथ स्वराभ्यास का प्रशिक्षण देते हुए भावी अभिनेताओं के शरीर मस्तिष्क व आवाज पर विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इसके अतिरिक्त रंगमंच कला का इतिहास व उसके शिल्प से भी परिचित करवाया गया।
इस कार्यशाला के समापन पर सभी प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त रंगकर्मी अभिषेक पंडित, ममता पंडित भारतेंदु नाट्य अकादमी से प्रशिक्षित हरिकेश मौर्या रंगमंच फिल्म अभिनेता अखिलेश दिवेदी मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित शशिकांत कुमार ने प्रतिभागी अभिनेताओं को प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र प्रदान किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."