Explore

Search
Close this search box.

Search

10 January 2025 8:12 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सड़क हादसे में बेटे की गई जान, जख्मी पिता का चल रहा इलाज

35 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत मोहना में एक स्कूल बस की चपेट में आकर पिता बुरी तरह से चोटिल हो गए।वहीं पुत्र की जान चली गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गोरछहन लिलोई कला निवासी पीड़ित महिला बिलरा पत्नी रामअचल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शुक्रवार की दोपहर बाद उसका पति व पुत्र दोनों मोटरसाइकिल से अपनी रिस्तेदारी में जा रहे थे। वही बेलसर परसपुर मार्ग पर मोहना स्थित बजरंग बहादुर सिंह के घर के सामने विपरीत दिशा से आ रही स्कूल बस संख्या यू0पी0 43 टी 9991 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये बाइकसवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइकसवार पिता पुत्र बुरी तरह से जख्मी हो गये तथा मोटरसाइकिल की क्षतिग्रस्त हो गयी।

स्थानीयजनों के सहयोग एवं 108 एम्बुलेंस के जरिये घायलावस्था में पिता पुत्र को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ पर चिकित्सक ने पीड़िता के पुत्र सचिन मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। वहीं पति रामअचल का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मु0अ0सं0 0343/2022 की धारा 184, 279, 304 ऐ, 337,338,427 एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस बावत परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जाँच उपनिरीक्षक प्रशान्त गुप्ता को सौंपी गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़