Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 2:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दिनभर बीनता था कबाड़ और रात को घरों से करता था माल पार, स्मैकिए चोर का गजब अंदाज

34 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर,  कबाड़ बीनने की आड़ में ताला बंद घरों से लाखों का माल पार करने वाले चोर को गोविंद नगर पुलिस ने मंगलवार रात दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कर्रही स्थित एक मकान में रहने वाली बहन के पास से चोरी के करीब 50 लाख के जेवर और नकदी बरामद की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। पुलिस को यह सफलता एक माह पहले दबौली में ब्यूटी पार्लर संचालिता के घर हुई चोरी की जांच के दौरान सीसी कैमरे की फुटेज की मदद से मिली।

डीसीपी दक्षिण प्रमोद कुमार ने बताया कि 14 अक्टूबर की रात दबौली निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका कामिया वाधवानी के ताला बंद घर से करीब 30 हजार रुपये समेत डेढ़ लाख की चोरी हुई थी। घटना की जांच में पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली, जिसमें एक चोर दिखा था। फुटेज के जरिए पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

कबाड़ बीनने की आड़ में करता है चोरी

मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रतनलाल नगर जैना पैलेस के पास से एक युवक को पकड़ा, फुटेज में भी वही था। उसने अपना नाम गुजैनी के ब्लाक कच्ची बस्ती निवासी चन्द्रशेखर उर्फ बाबू बताया। बताया कि चोरी का माल कर्रही निवासी बहन रेनू के पास रखता है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रेनू के घर से सोने-चांदी के करीब 48 लाख के जेवर और 2,03,504 लाख नकद बरामद किए। बाबू ने बताया कि वह कबाड़ बीनने की आड़ में घटना को अकेले ही अंजाम देता था।

रतनलाल नगर चौकी प्रभारी सूर्यबली यादव ने बताया कि बाबू नशे का लती है। वह दिन-रात नशे में रहता है। जब पकड़ा गया तब भी नशे में था। उससे जब पूछा गया कि उसने अब तक कितनी चोरियां की हैं तो उसने दर्जनों घटनाएं कबूल कीं। उसे कई थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों से संबंधित घटनास्थल का वीडियो और फोटो दिखाई गईं, तो उसने सभी जगहों पर खुद चोरी करने की बात कबूली। चौकी प्रभारी ने बताया कि बाबू द्वारा अब तक गोविंद नगर में एक चोरी, बर्रा थाना क्षेत्र में वर्ष 2017 में दो चोरी किए जाने की बात सामने आई है। उसके खिलाफ गोविंद नगर, बर्रा, नौबस्ता में चोरी और एनडीपीएस के पांच मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि बाबू की बहन रेनू हर तीन माह में किराये का मकान बदल देती थी और चोरी के जेवर धीरे-धीरे अलग-अलग ज्वैलर्स की दुकान में जरूरत बता बेचती थी।

तड़पा चोर तो पुलिस को करना पड़ा स्मैक का इंतजाम

बाबू स्मैक का लती है। उसे जब स्मैक की तलब होती थी तो वह घरों में चोरी करता था। पुलिस पूछताछ में भी उसे तलब लगी और वह तड़पने लगा। इस पर पुलिस ने उसके लिए स्मैक का इंतेजाम करना पड़ा। गोविंद नगर थाना प्रभारी आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि कोर्ट ले जाते समय रास्ते में उसे तलब हुई तो स्मैक की व्यवस्था कराई गई, तब कोर्ट में पेश किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़