ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। भारतीय मानवाधिकार परिषद जो भारत सरकार के द्वारा स्वीकृत NGO है जिसका रजि नं 2021-294 है जो भारत सरकार के द्वारा निर्देशित विभिन्न प्रकार की सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन लगातार करता आ रहा है और मानवीय अधिकारों की रक्षा के लिए पुलिस प्रशासन , न्यायालय , अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था के सहयोग से मानवीय हितों की रक्षा का प्रयास पूर्ण रूप से कर रहा है। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, मानवीय हितों की रक्षा एवं समाज सेवा के लिए कर रही है।
देवउठान एकादशी के शुभ अवसर पर भारतीय मानवाधिकार परिषद के उत्तर प्रदेश संरक्षक एवं मार्गदर्शक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर सह कार्यवाहक विजय बंटा जी के नेतृत्व मे सुबह 4.30 बजे से परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए संकट मोचन मंदिर के पास चाय ,बिस्कुट, टोस्ट एवं अन्य खाद्य पदार्थ का वितरण मथुरा जिला अध्यक्ष अनुराग बंसल एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया ।
इस सेवा एवं परोपकार के कार्यक्रम मे मथुरा जिला अध्यक्ष अनुराग बंसल, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण अग्रवाल,जिला महामंत्री गणेश पाल,जिला संपर्क अधिकारी संजीव शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."