आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन में प्रचार-प्रसार हेतु महत्वाकांक्षी योजनाओं पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन जिले के मुजेहना ब्लाक परिसर में किया गया है।
गोण्डा सांसद के प्रतिनिधि राजेश सिंह ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य उ0प्र0 सरकार की नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है।
ब्लाक परिसर में चल रही प्रदर्शनी दिनांक 27.10.2022 से 29.10.2022 तक चलेगी। शुभारंभ मौके पर मेहनौन विधायक प्रतिनिधि चन्द्र प्रकाश शुक्ल, जिला सूचना अधिकारी संजय कुमार, रवि तिवारी, पूर्व संघ प्रचारक अनुज मिश्र, राज कुमार सिंह, विनय तिवारी, गुरूदास शर्मा, प्रमोद पाण्डेय व आमजन के लोग उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."