दस दिनों से डाकघर का जला है राउटर, पैसे के लिए धक्के खा रहे हैं खाताधारक, वीडियो ? देखिए

76 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

प्रयागराज । थाना नवाबगंज पोस्ट अटरामपुर में स्थित डाकघर में दस दिनों से पैसे निकासी का कार्य बंद चल रहा है। कस्टमर के द्वारा पूछने पर यह बताया जाता है कि राऊटर जल गया है।
डाकघर के कर्मचारी बताते हैं कि दस दिन पहले आकाशीय बिजली कड़कने की वजह से पूरा सिस्टम बन्द पड़ा है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6mrYUOQCKhA[/embedyt]

पैसे के ये जब कस्टमर जाते हैं तो उनको अगले दिन आने को बोल दिया जाता है लेकिन फिर भी दस दिन से समस्या का समाधान नही हो पाया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top