विकास को मुंह चिढ़ाता एक ऐसा अद्भुत गांव जहां नहीं है एक भी पक्का मकान ; वीडियो ? देखिए

80 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया जिला के लार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम- सभा रावतपार में रधेन के चौहान टोला में एक भी पक्का मकान नहीं है। एक भी शौचालय नहीं बना है और यहां पानी निकासी का एक भी नाली नहीं है न ही इस गांव में कोई रास्ता है। यहां के लोग फूस से बनी झोपड़ी और प्लास्टिक डाल के रहने को मजबूर हैं।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=r_-gKu8VZjg[/embedyt]

इस चौहान टोले के निवासी बताते हैं कि चुनाव के समय ही लोग आते हैं।और वादा करते हैं की सभी व्यवस्था को सही करवाया जाएगा। जीत जाने के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं आता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top