आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा स्थित पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज की अध्यक्षता में परामर्शदाताओं ने बिछुडे जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया। जिसमे एक जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विवाहोपरांत तमाम तरह से ग्रह क्लेश से ग्रसित परिवारिक कलह के चलते अक्सर दांपत्य जीवन मे खटास पैदा हो जाती है। जिसके चलते पति-पत्नी के बीच की दूरियां बढ़ती ही चली जाती है।इसी तरह के मामलों के समाधान व निस्तारण करने के लिये परिवार परामर्श केन्द्र की स्थापना की गई। इसी क्रम में एएसपी सहित अन्य अधिकारियों के समझाने बुझाने के पश्चात एक जोड़े के शिकवे गले को दूर करते हुए साथ साथ रहने के लिये राजी करते हुए भेज दिया गया।
परिवार परामर्श केन्द्र में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज,प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पूनम यादव, गंगाधर शुक्ल,संतोष ओझा,राज मंगल मौर्य, यशोदा नंदन त्रिपाठी,महिला आरक्षी रोशन आरा,महिला आरक्षी शाहिना बानो व कांस्टेबल आलोक सविता आदि मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."