Explore

Search

November 2, 2024 3:00 am

भारतीय जीवन बीमा निगम का 66 वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया

2 Views

विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट

जोधपुर। जीवन प्रकाश, भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल कार्यालय, सर्किट हाउस रोड, जोधपुर पर भारतीय जीवन बीमा निगम का 66 वां स्थापना दिवस को एल.आई.सी. डे के रूप में धूमधाम एवं उत्सव की तरह मनाया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री आशु भटनागरजी, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक द्वारा निगम के ध्वजारोहण और निगम गीत के साथ की गई । इसके बाद आशु भटनागरजी, अनिल वंगानीजी, अनिल कासलीवालजी, नरसिंह सोलंकीजी, सी.पी. माथुर जी, महेंद्र चौहान जी, महेश पुरोहितजी, पवन कुमारजी, एस. पी. गोयल जी, आर.एस. खालसाजी, महेंद्र नागोरीजी, भगवान सिंहजी गहलोत, जेतारामजी मेघवाल, जितेन्द्र पारीकजी, उमेशजी रावत, विनोद जी लालवानी, रेणु पारीक जी, रेखा गोदारा जी, मंजु गोलेच्छाजी, राजेश्वरी जी, प्रेमसिंहजी चोहान, हीरालालजी भाटी, महेश लखन, संतोष कुमार इत्यादि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। 

आशु भटनागरजी द्वारा वरिष्ठ पेंशनर्स नरसिंह सोलंकीजी, सी. पी. माथुरजी का शाल एवं श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया गया। 

आशु भटनागरजी द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा राष्ट्र के विकास में योगदान एवं पालिसी धारकों को विश्वस्तरीय संस्थान निगम की सेवाओं, सफलता की बुलंदियों पर पहुंचने के बारे में जानकारी दी। निगम के स्लोगन “नया परिवेश, नया दृष्टिकोण” एवं अभूतपूर्व बदलाव पर महत्वपूर्ण उद्बोधन दिया। 

अनिल वंगानीजी, विपणन प्रबंधक द्वारा सभी को निगम प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई । 

महेश पुरोहितजी, प्रबंधक, सी.आर.एम. द्वारा बीमा सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी देते हुए अधिकतम सहभागिता का अनुरोध किया गया।

जीवन प्रकाश बिल्डिंग को फूल-मालाओं, रंगोली, लाइटों, फ्लोवर पाॖट, बांधनी से शानदार दुल्हन की तरह सजाया गया। सभी के आकर्षण केन्द्र सेल्फी पोइंट “66 Anniversary” बना रहा । कार्यक्रम का सफल संचालन शुची गुप्ता एवं शेली मन्हास द्वारा किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."