घर से अचानक गायब सफाईकर्मी का हुआ शव बरामद

77 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। जिला के मईल थाना के ग्राम बढ़या हरदो निवासी दिनेश यादव पुत्र स्व: सोमारी यादव भागलपुर ब्लॉक के बभनौली क्षेत्रीय गांव में सफाईकर्मी के पद पर तैनात था।

बुधवार की देर शाम ड्यूटी पर जाने के लिए घर से कपड़ा प्रेस कराने की बात कहकर लार रोड स्टेशन पर गया लेकिन देर शाम जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान होकर खोज बीन शुरू कर दिए। देर शाम भागलपुर पक्के पुल से गुजर रहे युवको ने पुल की रेलिंग के पास साइकिल, चश्मा, मोबाइल तथा कपड़ा रखा देखकर इसकी सूचना भागलपुर पुलिस चौकी को दी।

देर रात मईल थाने पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने सफाईकर्मी के मोबाइल से ही उसके परिजनों को सूचना दिए। सूचना पाकर परिजन भागलपुर पक्के पुल पर पहुंच गए। मछुवारों के सहारे काफी खोजबीन किया गया लेकिन रात होने के चलते कहीं पता नहीं चल सका।

आज एनडीआरएफ के टीम की मदत से लार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सव मिला। उनकी पत्नी मंजू एवं बेटी प्रियंका, पिंकी और बेटा राहुल व गोलू का रोते-रोते बुरा हाल है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top