सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
सलेमपुर (देवरिया)। यहां बापू इंटरमीडिएट कॉलेज में यूपी 52वीं बटालियन एनसीसी देवरिया के पंजीकृत सीनियर डिवीजन के बिपिन मौर्या, नीतिल पटेल, धीरज कुशवाहा तथाजूनियर डिवीजन के चंदन कुशवाहा एनसीसी कैडेट का चयन थल सेना कैम्प के लिए हुआ है। जिसके तहत कई राउंड प्रशिक्षण उपरांत अब ये कैडेट थल सेना के विभिन्न कैम्प से प्रशिक्षित होते हुए यूपी निदेशालय की तरफ से गणतंत्र दिवस परेड हेतु प्रशिक्षित किये जायेंगे।जिसमे बंधा प्रशिक्षण, टेंट फिचिंग, एनआर आई ए फायरिंग, मैप रीडिंग एवं जजिंग डिस्टेन्स जैसे जटिल प्रशिक्षण प्राप्त को एक योग्य एवं कुशल सैनिक तैयार होंगे।
यहां 52वीं बटालियन के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ओम नारायण तिवारी ने इन्हें अनुसंशा प्रपत्र सौंपते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जिस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य संतोष चौरसिया ने इन्हें बधाई दिया और जोश में होश का सूत्र समझाया।
इस अवसर पर कालेज के शिक्षक बीरेंद्र कुमार, हिमांशु सिन्हा, राम ध्यान प्रसाद, संजय सिंह राकेश राय, प्रभुनाथ मिश्र, रबि प्रताप सिंह, दिवाकर मिश्र, दिग्विजय प्रजापति अनिल कुमार, विकाश द्विवेदी आदि ने बधाई दी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."