आर के मिश्रा की रिपोर्ट
इटियाथोक गोंडा। पुलिस व बदमाशों के मुठभेड़ में गोली लगने से एक घायल हो गया, पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गत 17 जुलाई को देर शाम इटियाथोक थाना क्षेत्र के खरिहा गांव के पास रिश्तेदारी में जा रहे राहगीर से मोबाइल, बाइक लूट के मामले का खुलासा पुलिस ने सात दिन बाद रविवार को कर दिया।
पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने इस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को परसिया बहोरी पुर के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने की खबर है। लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस व एसओजी टीम को खुलासा करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। पुलिस व एसओजी टीम लगातार लूट कांड का खुलाशा करने का प्रयास करती रही। शनिवार की रात्रि थाना इटियाथोक की पुलिस व एसओजी टीम बदमासों का पीछा कर रहे थी। परसिया बहोरीपुर के पास पुलिस व बदमासों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनो तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया, जिसका फायदा उठाते हुये पुलिस ने दोनों लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि दोनों लुटेरे थाना धानेपुर क्षेत्र के निवासी अजय ओझा व विनय ओझा बताया जा रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."