Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 4:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

न्यायपंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

58 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

गोंडा/इटियाथोक। इटियाथोक ब्लॉक के सोमरही न्यायपंचायत शनिवार को वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता इटियाथोक ब्लॉक अध्यक्ष डॉ अखिलेश शुक्ला जी द्वारा किया गया। मंच व खेलों का संचालन नोडल संकुल शिक्षक शौनक शुक्ला और खेल अनुदेश श्री पवन कुमार शुक्ला द्वारा किया गया।

विभिन्न खेलों की पारदर्शिता और योग्य बच्चों के चयन के लिए महेश चंद, सौरभ वर्मा, ओविंद सोनकर, रामप्रसाद  द्वारा किया गया। 

विभिन्न खेलों में अनेक विद्यालयों से लोगों ने प्रतिभाग किया और उत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन खेलों में विभिन्न प्रकार के खेल थे जिसमें 50 मीटर बालिका में सोमरही से रंजना तो बालक वर्ग में  बरईपारा से आशीष शुक्ला प्रथम रहे।

इसी तरह 100 मीटर बालिक में अनिका तो बालक वर्ग में सागर प्रथम रहे। इसी प्रकार 200 मीटर 400 मीटर कबड्डी और लंबी कूद में अनेक बच्चे औवल रहे जिसमें हितेश, लक्ष्मी, अमित तिवारी, कपिल, नीतू, एकता, शिवकुमार आदि ब्लॉक स्तर के लिए चैनित हुए। कबड्डी के प्राथमिक स्तर पर प्रथिक विद्यालय लालपुर का चयन हुआ तो बालिका वर्ग में गणेशपुर गिरंट का चयन हुआ।

उo प्राo कबड्डी में बालिका वर्ग में घीहपुरवा तो बालक में सोमरही चैनिट हुए। इसी तरह लंबी कूद में विभिन्न वर्गो में नीतू, शुभम, सीमा व रोहित का चयन ब्लॉक स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने और अनेक व्यवस्था करने में कंपोजिट विद्यालय गणेशपुरग्रंट के अध्यापक श्यामसुंदर मोदनवाल व गोपाल प्रसाद का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रमों को बिना व्यवधान संपन्न कराने के लिए राहुल श्रीवास्तव, रोहिणी नंदन जी, अरूण कुमार मिश्र और न्यायपंचायत के सभी अध्यापकों सराहनीय सहयोग रहा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़