Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:43 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम में एएलएस लिट् फेस्ट का आयोजन

31 पाठकों ने अब तक पढा

शिवप्रिया की रिपोर्ट 

एशियन लिटरेरी सोसाइटी ने 14 जुलाई 2022 को सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में अपने चौथे एएलएस लिट् फेस्ट का आयोजन किया। 

समारोह की शुरुआत श्री मनोज कृष्णन (संस्थापक, एशियन लिटरेरी सोसाइटी) के स्वागत भाषण के साथ हुई, जिसके बाद दीप प्रज्ज्वलन और मंत्रोच्चार हुआ। मुख्य अतिथि- डॉ श्रीनिवास राव (सचिव, साहित्य अकादमी), और विशिष्ट अतिथि- डॉ लक्ष्मी शंकर बाजपेयी (प्रख्यात कवि और पूर्व उप महानिदेशक, आकाशवाणी ), डॉ अमरेंद्र खटुआ (पूर्व सचिव, विदेश मंत्रालय), सुश्री मेरी बरुआ (संस्थापक, आटिज्म फॉर एक्शन), डॉ लक्ष्मीश्री बनर्जी (प्रख्यात कवि और पूर्व कुलपति)  तथा तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, गोवा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, संयुक्त अरब अमीरात, दिल्ली , हरियाणा, राजस्थान, असम, बंगाल, उत्तराखंड, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड और पंजाब के लेखक इस  समारोह में उपस्थित थे।  

चौथे एएलएस लिट फेस्ट का मुख्य आकर्षण पुस्तक और महिला पुरस्कार 2022 के विजेताओं के नामों का एलान था। विजेताओं में सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फिक्शन बुक: विजेता-एज़ आई प्रिपेयर फॉर लैंडिंग (सुश्री गुलनार रहीम खान), सर्वश्रेष्ठ फिक्शन बुक: विनर- फ्रॉम द वम्ब ऑफ डार्कनेस: होल्डिंग द प्रोफेसी (श्री अश्विन कार्तिक एस एन), बेस्ट फिक्शन बुक: विनर-द लीजेंड ऑफ लचित बोरफुकन (मिस्टर नीलुतपाल गोहाईं), बेस्ट नॉन-फिक्शन बुक: विनर-द प्राइसलेस पेटल्स (डॉ. रितु कामरा कुमार), बेस्ट पोएट्री बुक: विनर-कॉकटेल ऑफ लाइफ (सुश्री अक्षय पावस्कर), बेस्ट पोएट्री बुक-विनर: सॉन्ग्स ऑफ साइलेंस (डॉ. मौली जोसेफ), बेस्ट पोएट्री बुक: सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस- यस यू आर ऑडिबल  (सुश्री ज्योति श्रीधर), बेस्ट पोएट्री बुक: सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस-ट्रेनकिल रिपल्स (डॉ. उषा श्रीधर), बेस्ट पोएट्री बुक: सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस-ट्रैंक्विल रिपल्स (डॉ. वेधा सुरेंद्र), बेस्ट पोएट्री बुक: सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस-मैरिएड ऑफ ड्रीम्स (सुश्री निशा टंडन), बेस्ट पोएट्री बुक: सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस- मायिलस्टोन (सुश्री सुनीता सिंह), बेस्ट डेब्यू पोएट्री बुक: विनर-अवर टुगेदरनेस-द ऐमारैंथिन म्यूजिक ऑफ लव (सुश्री अंकुरिता खजांची), बेस्ट डेब्यू पोएट्री।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़