Explore

Search

November 2, 2024 7:11 pm

जेल में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ हुआ ऐसा खेला कि लोग कह रहे हैं ” ठोको ताली…”

5 Views

राकेश सूद की रिपोर्ट 

पटियाला। पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)इन दिनों सजायाफ्ता हैं। जो इन दिनों पुराने रोड रेज केस में पटियाला की जेल में एक साल की कैद काट रहे हैं। लेकिन, अपने विवादों के लिए सुर्खियों में रहने वाले सिद्धू से जुड़े विवाद उनका पीछा जेल में भी नहीं छोड़ रहा है। ताजा मामले में वह अपने साथ बैरक में बंद साथी कैदी को लेकर सुर्खियों में आए हैं, लेकिन इसके पीछे कहानी बेहद ही दिलचस्प है। इस कहानी के अनुसार जेल में क्रिक्रेट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू के साथ खेल हो गया है। जिसमें सिद्धू के कार्ड से उनके दूसरे कैदी राशन खा गए हैं।

पहले दूसरे कैदी से सिद्धू के बर्ताव पर उठे थे सवाल

इस मामले को लेकर पहले जो खबरें सामने आई थी, उसमें दूसरे कैदियों को लेकर नवजोत सिंंह सिद्धू के बर्ताव पर सवाल उठाए गए है। पहले कहा गया था कि सिद्धू के साथ बैरक में बंद कैदियों ने उनके बर्ताव की शिकायत जेल प्रशासन से की है, जिसमें कैदियों ने सिद्धू के साथ बैरक में नहीं रहने की बात की है। जिसके बाद जेल प्रशासन ने उनके साथ बैरक में बंद तीन कैदियों को दूसरे बैरक में भेज दिया है।

अब सामने आया पूरा मामला, तो सिद्धू खुद ही पीड़ित नजर आए

जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर सामने आ रहे विवादों की असली कहानी सामने आई है। जिसकी जानकारी पंजाब के जेल मंत्री हरजोत बैंस ने स्वयं दी है। जिसमें सिद्धू खुद ही पीड़ित नजर आ रहे हैं। जेल मंत्री बैंस के अनुसार दूसरे कैदियों के साथ नवजोत सिंह सिद्धू का कोई विवाद नहीं हुआ था। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जेल में प्रत्येक कैदी को कार्ड इश्यू किया जाता है। इस कार्ड के आधार पर कैदियों को राशन दिया जाता है। बैंस ने कहा कि दूसरे कैदियों ने सिद्धू के कार्ड पर राशन ले लिया। वहीं इस मामले को लेकर सिद्धू की तरफ से पक्ष आया है। उन्होंने कहा है कि कुछ दूसरे कैदियों ने उनके कार्ड से बिना बताए खरीदारी की है।

सिद्धू के साथ बैरक में बंद थे 5 कैदी, अब दो रहे गए

पटियाला जेल प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इस विवाद के सामने आने से पहले तक नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बैरक में 5 कैदी बंद थे लेकिन, इस विवाद के सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने 3 कैदियों को दूसरे बैरक में भेज दिया है। वहीं इसके बाद भी सिद्धू के साथ दो अन्य कैदी अभी भी बंद है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."