टिक्कू आपचे की रिपोर्ट
फिल्म ‘काली’ को लेकर चारों तरफ विवाद छिड़ गया है। फिल्म में काली माता को सिग्रेट पीते हुए LGBTQ के झंडे के साथ देखा गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए लीना का देशभर में विरोध हो रहा है। उत्तर प्रदेश में लीना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
इंडियन फिल्ममेकर अशोक पंडित भी लीना मणिमेकलाई पर लगातार हमला बोल रहे हैं। अशोक पंडित ने ट्विटर पर लीना के पुराने ट्वीट शेयर करते हुए कहा है कि अब बर्दाश्त नहीं होगा। अशोक पंडित ने लीना का एक ट्वीट शेयर किया है,जिसमें लीना ने कहा है कि राम भगवान नहीं है वो केवल बीजेपी की इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन हैं।
इस ट्वीट को शेयर करते हुए अशोक पंडित ने लिखा,”लीना मणिमेकलाई, तुम जैसे नफरत फैलाने वाले से और क्या उम्मीद की जा सकती है। जिसे #UrbanNaxals और #Tukdetukdegang द्वारा खिलाया जाता है। हमारे इस नए भारत में हिंदुओं के प्रति आपकी नफरत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब बहुत हो गया है। तुम बेनकाब हो चुके हो।”
बता दें कि अशोक पंडित के ट्वीट पर लीना के खिलाफ लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। हालांकि लीना का कहना है कि जब तक वो जिंदा है, तब तक अपनी आवाज बुलंद रखेंगी। लीना ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए था लिखा कि ये फिल्म टोरंटो में आगा खान संग्रहालय (Aga Khan Museum) में ‘रिदम्स ऑफ कनाडा’ चैप्टर का हिस्सा है। मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, जब तक मैं जीवित हूं, मैं बेखौफ आवाज बनकर जीना चाहती हूं।”
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."