Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

वार्ड नंबर 42 विकास की ओर अग्रसर ; निरंतर जारी है विकास कार्य 

41 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर। जब से प्रिया श्याम जी बिश्नोई वार्ड नं 42 से पार्षद बने है तब से वार्ड 42 में निरंतर विकास कार्य जारी है उसी कड़ी में आज वार्ड न 42 मधुबन में पार्षद प्रिया श्याम बिश्नोई के अथक प्रयासों से एवं विधायिका श्रीमती मनीषा जी पंवार की अनुशंसा से दिनांक 4 जुलाई 2022 को प्रातः 10:30 बजे मधुबन सेक्टर 1 स्थित आदर्श पार्क में (25 लाख रुपए) नगर निगम से हुए कार्यों का लोकार्पण किया गया । इसी के साथ सुबह 11:00 बजे पार्षद मद ( 25 लाख रुपए) से निर्मित 13 गलियों के डामरीकरण व सीवरेज लाईन का कार्य का भी लोकार्पण मधुबन सेक्टर 2 में स्थित मधुबन चिल्ड्रन पार्क मैं किया गया तथा अंत में मधुबन सेक्टर 3 में स्थित सरकारी विद्यालय में विधायक मद से निर्मित होने वाले दो बड़े हॉल गर्ल्स और बॉयस के लिए अलग-अलग टॉयलेट एवं विद्यालय परिसर के चारों ओर की दीवार की मरम्मत एवं दीवार की ऊंचाई को बढ़ाने हेतु 30 लाख रूपए का बजट कार्य का उद्घाटन किया गया।

इस शुभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती मनीषा पवाँर ,जोधपुर दक्षिण कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्रीमान नरेश जी जोशी ब्लॉक अध्यक्ष शास्त्री नगर मंडल श्रीमान रामेश्वर जी गुर्जर निगम नगर निगम दक्षिण के प्रतिपक्ष नेता श्री गणपत जी चौहान, मनोनीत पार्षद श्रीमान भंवर लाल जी सियोल तथा स्थानीय पार्षद प्रिया श्याम बिश्नोई पूर्व पार्षद परसराम प्रजापत ्ञानेश्वर भाटी, विजु सिसोदिया,सोहन जी माली, लक्ष्मण गुर्जर, भारती शर्मा, रामनिवास ग़ोदारा, फूलचंद बंजारा, समंदर सिंह , सहीराम जी मांजू खेताराम जी डारा नरपत जी भंवाल नेतराम जी जांगू कैप्टन भींयाराम जी जोग सिंह जी विजय सिसोदिया रमेश शर्मा किशन जी पंवार तखत दास सरदार तेज सिंह रामप्रकाश बाबूलाल जी भाटी सुमेर सिंह तेजाराम खींची सुनील सारण लांबा व वार्ड के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़