चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कर्नलगंज/परसपुर (गोण्डा)। परसपुर में संचालित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा पर सेवा केन्द्र की प्रभारी बी०के० अनामिका बहिन के नेतृत्व में शुक्रवार 24 जून को ब्रह्मा कुमारीज की पूर्व मुख्य प्रसाशिका मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती जी का पुण्य स्मृति दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने पहुँचकर जगदम्बा सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनका स्मरण, नमन व वंदन किया। ब्रह्माकुमारीज़ की स्थापना के समय से ही मम्मा जगदम्बा सरस्वती का स्थान प्रजापिता ब्रह्मा के पश्चात् अपनी रीति से सर्व महान है। ब्रह्माकुमारीज़ यज्ञ की स्थापना में मम्मा जगदम्बा सरस्वती की शिरोमणी पवित्रता, घोर तपस्या अटूट विश्वास की जितनी महिमा की जाय उतनी कम है। मम्मा के मुख मण्डल कुदरत का कमाल माना गया। यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ शाखा संचालिका बीके अनामिका ने उपस्थित भाई-बहनों को ईश्वरीय ज्ञान सुनाते हुए मम्मा जगदम्बा सरस्वती जी का जीवन चरित्र व्यक्त किया।
मम्मा की विशेषताओं का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि सदैव परमपिता परमात्मा की श्रीमत अनुसार मानव मात्र के उत्थान और कल्याण की दिशा में प्रयत्नरत रहते हुए पुरूषार्थ करना चाहिए।व्यक्ति को मम्मा जैसे सदैव नम्रचित्त,निर्माणचित्त और स्वमान में रहने का अभ्यास करते रहना चाहिए।
जगदम्बा सरस्वती के पुण्य स्मृति दिवस पर आयोजित श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में आये हुए ईश्वरीय परिवार के सदस्यों ने विशेष ज्ञान स्नान करते हुए मम्मा को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित किया।
इस अवसर पर विधायक अजय सिंह, डॉक्टर एस सी तिवारी, श्रीमती नेहा सिंह जिला पंचायत सदस्य हलधरमऊ, वासुदेव सिंह चेयरमैन प्रतिनिधि परसपुर, विनोद पाण्डेय काका प्रधान, राजन कुशवाहा, संजय तिवारी एडवोकेट, डॉक्टर सन्त शरण त्रिपाठी, अजय सिंह पप्पू, प्रधान पसका पिंकू सिंह उर्फ संत बहादुर सिंह, जगदीश सिंह, डॉक्टर शिव कुमार सिंह, दया शंकर कौशल, राजू सिंह मास्टर, ओंकार कौशल, रामलखन यज्ञसैनी, शिव शंकर सोनी, विश्व हिन्दू परिषद से पवन चौधरी जी शिवम तिवारी, धर्मराज जी , संतोष कुमार जी, उमा मिश्रा, रमा, सुषमा, मंजू , मिथिलेश सिंह ,नीलम सिंह,अंजलि, माही, अनुष्का समेत काफी संख्या में भाई बहन शामिल रही हैं। वहीं सामूहिक विशेष ध्यान योग के माध्यम से मम्मा जगदम्बा सरस्वती तथा परमात्मा से स्व उन्नति के लिए शक्ति और उर्जा की कामना की गयी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."