Explore

Search

November 2, 2024 5:00 am

कहीं मासूम को ले भागते दिखे लोग, ट्रक के नीचे भी छिप बचाई जान ; अग्निपथ क्या है? देखिए वीडियो ?

4 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में प्रदर्शन जारी है। मथुरा में शुक्रवार ( 17 जून, 2022) को अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव किया। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में एक शख्स अपने मासूम बच्चे को पथराव से बचाने के लिए गोद में लेकर भागता नजर आ रहा है। वहीं पथराव से बचने के लिए कुछ लोग ट्रक के नीचे छिप गए। बुजुर्ग दंपति पर भी पथराव का वीडियो सामने आया है।

वीडियो का संज्ञान लेते हुए मथुरा पुलिस ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। हिंसक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना राष्ट्रीय राजमार्ग की है। जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले से होकर गुजरता है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राजमार्ग पर कई कार और ट्रक के शीशे तोड़ दिए। प्रदर्शनकारियों के खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में शुक्रवार सुबह भीड़ एक रेलवे स्टेशन में घुस गई और एक कोच को आग के हवाले कर दिया। पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा, लेकिन इससे पहले प्रर्दशनकारी रेलवे की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा चुके थे।

 

बता दें ‘अग्निपथ’ योजना का देश में भारी विरोध हो रहा है। यूपी, बिहार, राजस्थान, बंगाल, हरियाणा और तेलंगाना में युवा उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। तेलंगाना में आज सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगा दी, वहीं आज सुबह यूपी के बलिया रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने तोड़फोड़ की। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी। बिहार के बक्सर में भी छात्रों ने भारी हंगामा किया।

अग्निपथ योजना पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार ये क्यों नहीं कहती कि हम वेतन और पेंशन नहीं दे सकते, इससे हमारी वित्तीय हालात बदतर होती जा रही है इसलिए ये पैसा बचाने के लिए अगली पीढ़ी के नौजवान जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं उनके भविष्य से हम खिलवाड़ कर रहे हैं।

अग्निपथ योजना पर भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा कि हमारी यूनिट्स अग्निपथ योजना को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्सुक है। जहां तक मुझे लगता है कि युवाओं को इस योजना के बारे में अब तक पूरी जानकारी नहीं है।

अगले 2 दिन में(अग्निवीर) भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना https://joinindianarmy.nic.in पर जारी हो जाएगी। इसके बाद आर्मी रिक्रूटमेंट आग्रेनाइजेशन रजिस्ट्रेशन और रैलियों का ब्योरा तय करेंगे। इस साल दिसंबर तक पहले अग्निवीर की ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हो जाएगी

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."