Explore

Search
Close this search box.

Search

4 January 2025 2:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आर्केस्ट्रा संचालक की हत्या की वजह जानकर हैरान रह गए हैं लोग

23 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया। प्रेम में बाधक बन रहे आर्केस्ट्रा संचालक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी की एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर किया है। पुलिस छानबीन के बाद घटना की तह तक पहुंच चुकी है। जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस मामले में करीब एक दर्जन लोगों से पूछताछ कर रही है।

बरहज थाना क्षेत्र के मोहाव गांव के रहने वाले रामपुकार गोड़ छह वर्ष पूर्व सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के चेरो में किराए का मकान लेकर आर्केश्ट्रा ग्रुप चलाता था। उसकी एक शादी पहले हुई थी बाद में उसने आर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक युवती से भी शादी कर लिया था। शुक्रवार की रात में आर्केस्ट्रा ग्रुप में कार्य करने वाली महिलांए अन्य साथियों के साथ दो अलग-अलग कार्यक्रमों में गई हुई थी। जिसमें आर्केस्ट्रा संचालक की दूसरी पत्नी भी गई थी।

रात में बदमाशों ने छत पर चढ़ कर रामपुकार की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दिया। बदमाशों ने आर्केस्ट्रा संचालक का शव को घटनास्थल से चार किमी दूर ले जाकर रेलवे ट्रैक के किनारे फेंका था।

मकान में मिले चाकू और मृतक के भाई के कपड़े पर खून के धब्बे के आधार पर पुलिस ने भाई समेत 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस सूत्रों की माने तो आर्केस्ट्रा संचालक की दूसरी पत्नी का अवैध संबंध खुखुन्दू के रहने वाले एक युवक से हो गया था। इसकी जानकारी आर्केस्ट्रा संचालक को हुई तो वह विरोध करता था। प्रेम-प्रसंग में वह बीच में बाधक बन रहा था। इस पर दूसरी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर हत्या की साजिश रची थी। उसके प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर शव को ठिकाने लगाया था। महिला ने घर के आने जाने और सारी जानकारी प्रेमी को दी थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़