Explore

Search
Close this search box.

Search

4 January 2025 2:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दबंगो की दबंगई ; घर मे घुसकर परिवार के दो बच्चो के ऊपर किया जानलेवा हमला पुलिस कुछ सुनने को राजी नहीं

25 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

झांसी। जिला के प्रेम नगर थाने की पुलिस का रवैया शर्मसार करने वाला सामने आया है। 

बताते चलें कि थाना प्रेम नगर में तैनात दरोगा गोविंद सिंह एवं राजकुमार भारद्वाज पीड़ितों से दबाव बनाकर बिना कार्रवाई किए समझौते को लेकर मामला रफा दफा करने को आमादा हैं। पीड़ित कार्यवाही की मांग करता है तो प्रेम नगर थाने की पुलिस पीड़ित व्यक्ति के खिलाफ उल्टी कार्रवाई करने साथ साथ जेल भेजने की धमकी देने लगते हैं।

आज दिनांक 10 6 2022 की घटना को देखते हुए प्रेम नगर थाने के दरोगा एक परिवार के बच्चों के साथ हुई मारपीट के मामले में पीड़ित की मां के अनुसार ₹15000 लेने की बात कर रहे और दोनों पक्षों से समझौता कराकर मामले को रफा-दफा करना चाह रहे हैं। जबकि प्रेम नगर थाने के थाना अध्यक्ष महोदय से फोन पर वार्ता करने के पश्चात जानकारी देते हुए बताया गया कि आपके थाने के पुलिस स्टाफ दबाव बनाकर समझौता कराना चाहते हैं तो जवाब में ऐसे तो महोदय ने कहा कि पीड़ित को मेरे पास 10:00 बजे भेज दो मैं आ कर देखता हूं । जब पीड़ित थाना अध्यक्ष महोदय के पास गई तो थाना अध्यक्ष महोदय ने पीड़ित की एक बात नहीं सुनी तो उन्हें पीड़ित के द्वारा पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान बताया गया कि थाना अध्यक्ष महोदय बात नहीं करना चाहते। उसी दौरान थाना अध्यक्ष महोदय को कमलेश कुमार चौधरी इस खबर के लेखक के द्वारा फोन पर कहा गया तो थाना अध्यक्ष महोदय ने स्पष्ट कहा कि आप इस मामले में ना पड़े आप बहुत सिफारिश कर रहे हैं।

पीडिता ने बताया कि थानाध्यक्ष अपने सहकर्मियों के द्वारा एसआई गोविंद सिंह एवं राजकुमार भारद्वाज पीड़ित पक्ष से ₹15000 की डिमांड मांग कर रहे हैं और दोनों पक्षों से समझौता करा दिया गया। इसकी शिकायत झांसी सीओ सिटी महोदय से पत्रकारों द्वारा की गई लेकिन उसके बावजूद भी थाना प्रेम नगर में कोई सुनवाई नहीं की गई।

यह है मामला

झांसी मोहल्ला नगरा महावीरन गली नंबर 2 मैं रहने वाले द्वारका प्रसाद के पुत्र संजय एवं सुनील वर्मा को दबंगों द्वारा रात्रि के समय घर में घुसकर अचानक हमला बोल दिया गया जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई तथा सुनील के सिर में डंडा लगने से सर फट गया जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना प्रेमनगर में की थी लेकिन थाना प्रभारी के पीड़ित बच्चों के खिलाफ उल्टा मुकदमा लिखने की बात कर रहे हैं जबकि विपक्षी द्वारा सांठगांठ करके उनकी पुत्री के अपने कथन अनुसार बयान लिखवाए गए जिससे यह साबित हो रहा है कि प्रेम नगर थाने की पुलिस दबंग चंदन के पुत्र सर्वेंद्र एवं अमन तथा चाचा सुंदर के ऊपर कोई कार्यवाही पुलिस के द्वारा नहीं की गई इसलिए उत्तर प्रदेश में चल रही पुलिस की तानाशाही एवं धन उगाही के चलते न्याय मिलना मुश्किल लग रहा है क्योंकि एसआई गोविंद सिंह तथा राजकुमार भारद्वाज ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पुलिस विभाग में हैं तो पीड़ितों को न्याय मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है और ऐसे अधिकारियों की नुमाइंदगी वरिष्ठ अधिकारी करते नज़र आते है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़