नन्हे हाथी का बिस्तर छीन लिया रखवाले ने तो देखिए  ? वीडियो कैसे नन्हे हाथी ने की लड़ाई

68 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर नन्हे हाथी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बिस्तर के लिए केयरटेकर से लड़ रहा है। 1 मिनट 8 सेकंड की क्लिप में केयरटेकर बिस्तर पर सो रहा है। बाड़ में बंद नन्हा हाथी बड़ी मशक्कत से बाहर निकलता है और फिर गद्दे पर सो रहे अपने रखवाले के पास जाता है। वह उसे लात मारकर उठाने की कोशिश करता है, ताकि उसकी जगह खुद सो सके। इस नजारे से ऐसा लगता है, जैसे रखवाले ने हाथी के बिस्तर पर कब्जा कर लिया हो।

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि आदमी जानबूझकर अपनी जगह से न उठकर हाथी के साथ मस्ती कर रहा है। इससे चिढ़कर हाथी बगल में रखी घास में अपना सिर मारता है और रूठकर रखवाले से दूर जाने लगता है। यह देख आदमी उसे पास बुलाकर अपने साथ गद्दे पर सुलाता है। ये वीडियो IFS डॉ. सम्राट गौड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। IFS गौड़ा एनिमल लवर हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे मजेदार वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं।

इस फनी वीडियो को अब तक लगभग 2 लाख बार देखा जा चुका है। इसे 12 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 2 हजार से ज्यादा लोग शेयर भी कर चुके हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top