Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रामपुर बुजुर्ग में अमृत सरोवर तालाब का भूमि पूजन संपन्न

39 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया। विकास खण्ड सलेमपुर के रामपुर बुजुर्ग में अमृत सरोवर तालाब का भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया। राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम,ब्लॉक प्रमुख सीमा अमरेश सिंह बबलू,प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम सिंह के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विकास कार्य का भूमिपूजन किया गया।उन्होने पूजा अर्चना की एवम शिलान्यास पट्टिका का अनावरण करते हुए कार्य का शुभारंभ कराया।

राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि इन तालाबों के निर्माण पूरा होने के बाद यहां के स्वच्छ वातावरण का ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है। जो अनमोल है। बिना इसके कुछ भी संभव नहीं। इन बातों को समझाने के साथ ही धरातल पर जल संचयन की दिशा में कार्य सरकार ने अमृत सरोवर तालाब योजना शुरू करा दिया गया है। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंच रहा है सरकार सभी के लिए सजग है।

विशिष्ट अतिथि सीमा अमरेश सिंह बबलू ने कहा कि अमृत सरोवर को जल्द ही पूर्ण रूप से विकसित कर दिया जाएगा।
प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उक्त अवसर पर अजित सिंह पिंटू, पुनीत शाही, अजय दुबे वत्स, अवधेश  यादव, अनूप उपाध्याय, दिनेश गुप्ता, अमरनाथ सिंह, कमलकिशोर पांड्या, नागेंद्र गुप्ता, अजित भारती, विनोद बरनवाल, छोटेलाल गुप्ता, अभिनाश सिंह, हरिओम, प्रेमशंकर तिवारी, बीडीओ आनन्द प्रकाश, एपीओ अभिषेक सिंह, देवाशीष यादव, राजेन्द्र मल्ल, प्रवीण कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, अरुण तिवारी, अजय सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मुन्ना ठाकुर, मानवेन्द्र गोलू, राघव सिंह ,अंगद यादव, आदि उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़