संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंडीपुर गांव में एंटीक्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान देखा गया कि एक टेम्पु तेजी से भागा जा रहा था। जब पुलिस के जवानों ने रोक कर जांच-पड़ताल करना शुरू किया तो पाया कि उक्त टेम्पू पर देशी व विदेशी शराब लदा हुआ था। इस संबंध में कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि उक्त टेम्पू पर 31 पेटी देशी व विदेशी शराब लदा हुआ था। उन्होंने बताया कि सुंडीपुर शराब दुकान से शराब लादकर उक्त टेम्पू बिहार निकलने के फिराक में था। इसी बीच चलाए जा रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान जवानों की नजर उक्त टेम्पू पर पड़ा। फिलहाल शराब से लदा टेम्पू व शराब को जब्त कर थाना ले लाया गया है। पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद विधिवत कार्यवाई की जाएगी।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."