बाल पोषण दिवस पर आंगनवाड़ी केन्द्र मे केले और बिस्किट्स का वितरण किया गया

69 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट

जोधपुर। वार्ड पार्षद – 69 महिला मोर्चा अध्यक्ष (गीता राजपुरोहित) और महिला मोर्चा महामंत्री (गुलाब प्रजापत) ने गांधी नगर इस्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में गरीब बच्चों को केले और बिस्किट्स बांटकर अपने टीम की तरफ से हर तरह की सहायता करने का संकल्प लिया और जानी देवी ने कहा की वो इस केन्द्र को देख रही है की पिछले पांच सालो से यहाँ के कार्यकर्ता की पूरी टीम अपनी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से चला रही है।

इस आंगनवाड़ी मे गर्भवती महिलाओ की गोद भराई भी की जाती है और 6 माह पूर्ण होने पर अन्नप्रशान किया जाता है और समय – 2 पर वजन और लम्बाई की भी जाँच होती है और उनको स्वस्थ निगरानी मे भी रखा जाता है। साथ ही गर्भवती महिलाओ और बच्चों का समय पर टीकाकरण भी किया जाता है इस पूरी मुहीम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – (शोभा देवी), सहायिका – (शकुंतला भाटी) और आशा सहयोगिनी – (बिंदु कुमारी) ने प्रशासन से मांग की है की उनको हर संभव मदद की जाये जिससे और लोगो को भी इसका लाभ मिल सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top