Explore

Search
Close this search box.

Search

29 December 2024 7:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिल्वर ओक पर हमला निंदनीय : पैंथर डॉ. राजन माकणीकर

29 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट

मुंबई: किसी के घर पर हमला करना कायरतापूर्ण राजनीति है. राजनीति का स्तर गिर गया है, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजन माकणीकर ने कहा।

रिपाई डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा सार्वजनिक रूप से सिल्वर ओक पर हमले की निंदा की है।

समस्या जो भी हो, न्यायिक आंदोलन को इससे निजात मिलनी चाहिए। विरोध करना संवैधानिक अधिकार है; इसे लोकतांत्रिक तरीके से किया जाना चाहिए। एस टी कर्मचारियों की भावनायें समझते हैं, उनकी मांग का समर्थन करते हैं परंतु उनका रवैया बेतुकी है।

डॉ. माकणीकर ने कहा, 2 साल बाद धूमधाम से मनाई जा रहि है भीम जयंती। “जय भीम” के नारों के साथ एक प्रसिद्ध राजनेता के घर पर हमला करना लोकतंत्र को नष्ट करना है।

इस से जातीय तनाव भी बढ़ने की संभावना है। आज कल देश और राज्य मे कानून व्यबस्था की धज्जियां उडाई जा रही है। विपक्ष बुजदिल बन चुका है।

“जयभीम” के नारे का इस्तेमाल आंदोलन के लिए किया जाना चाहिए। क्यू की वह प्रेरणा स्रोत है ना कि किसी पर् हमला करने। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रॅटिक) किसी के घर पर हमला करने के लिए किए गए रवैये विरोध् कर इस मामले की कार्रवाई की जाने की मांग पॅन्थर डो. राजन माकणीकर द्वारा की गयी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़