रिपोर्ट- संजय सिंह राणा
चित्रकूट- कर्वी सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत सकरौली की अस्थाई गौशाला में ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी खूब देखने को मिल रही है जहां पर बेजुबान गौवंशो को कड़ी धूप में बांधने का काम किया जा रहा है वहीं अस्थाई गौशाला में पांच चरवाहे रखे गए हैं जिनका भुगतान मनरेगा योजना से किया जा रहा है वहीं गौवंशो के चारा भूसा की कोई व्यवस्था नहीं है जबकि गौवंशो के भरण पोषण के लिए लगभग 90 हजार रूपए आए थे जिसको ग्राम प्रधान व सचिव ने ठिकाने लगाने का काम किया है
इस अस्थाई गौशाला में पप्पू पुत्र बच्चा उर्फ़ शिवपूजन यादव, राधे पुत्र चंद्रपाल यादव, शिवराज पुत्र जगपाल यादव, बली पुत्र बालम यादव व मइका पुत्र खेलावन यादव सहित पांच चरवाहे है जिनका भुगतान मनरेगा योजना से किया जा रहा है l
अस्थाई गौशाला में पूर्व में लगभग 125 गौवंश थे जो आज के समय में लगभग 50 से 55 गौवंश हैं गौशाला में जब 125 गौवंश थे उस समय सिर्फ तीन चरवाहे रखे गए थे जिनका भुगतान तत्कालीन ग्राम प्रधान शारदा पांडेय द्वारा स्वयं के पैसे से किया जाता था किसी भी चरवाहे का भुगतान मनरेगा योजना से नहीं किया गया था वहीं अस्थाई गौशाला में तार फिंसिंग आदि का कार्य भी कराया गया था जिसका कोई भी सरकारी भुगतान नहीं कराया गया था l
अब ग्राम प्रधान गौरा देवी व ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीश्याम सिंह की मिली भगत से गौवंशो के संरक्षण व भरण पोषण में घोर लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण इस गौशाला में आधे गौवंश ही बचे हैं जिनको कडी धूप में बांधने का काम किया जा रहा है जिसके कारण यह साफ दिखाई दे रहा है कि वह दिन दूर नहीं जब ग्राम प्रधान व सचिव की लापरवाही से इस गौशाला में एक भी गौवंश दिखाई नहीं देंगे जो भी गौवंश बचे हैं वह भी इनकी लापरवाही के चलते मरने पर मजबूर हो जाएंगे l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."