संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जहां सरकार ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार देने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर मनरेगा योजना में फर्जी जाब कार्डों के सहारे सरकारी धन की बड़ी मात्रा में लूट की जा रही है जहां पर फर्जी तरीके से जाब कार्ड बनाए गए हैं व बिना कार्य करने वाले श्रमिकों के मस्टर रोल भरकर उनके खातों में पैसे डालने का काम किया जा रहा है व उन जाब कार्ड धारकों को थोड़ा बहुत पैसा देकर ग्राम प्रधान व सचिव बांकी पैसों से अपनी जेबें भरने का काम कर रहे हैं l
मामला है मानिकपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सेमरदहा का l
ग्राम पंचायत सेमरदहा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान तैनात रहे सचिव विपिन कुमार कश्यप व प्रशासक मारकण्डेय मिश्रा ने बड़ार नाला में वाटर स्टोरेज टैंक निर्माण के नाम का लगभग एक लाख पैसठ हजार रूपए फर्जी तरीके से निकाल लिया है जबकि वाटर स्टोरेज टैंक का कार्य कराया ही नहीं गया है वहीं तकनीकी सहायक रवि केसरवानी फर्जी तरीके से एम बी दिखाकर भुगतान करवा कर सरकारी धन का गबन किया l
वहीं अब ग्राम प्रधान शिव कुमारी व सचिव दीपक सिंह व ग्राम रोजगार सेवक राम मिलन शुक्ला की मिली भगत से मनरेगा योजना से कराए जा रहे कार्यों में जमकर लूट जारी है l
ग्राम पंचायत सेमरदहा में बाल्मीकि नदी सफाई, गड़ार नाला में वाटर स्टोरेज टैंक निर्माण, मेड़बन्दी व समतली करण व इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण आदि कार्यों में जमकर धांधली करते हुए सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है वहीं ग्राम पंचायत में मनमाने तरीके से जाब कार्ड बनाए गए हैं व उन जाब कार्ड धारकों के फर्जी मस्टर रोल भरकर उनके खाते में पैसे डाले जा रहे हैं व उन्हें थोड़ा बहुत पैसा देकर पूरा पैसा मिलकर बांट ले रहें हैं वहीं जाब कार्ड धारक श्रमिक ने बताया कि मैंने कोई कार्य नहीं किया लेकिन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश कुमार यादव उर्फ फलेष ने मेरे खाते में तीन हजार रूपए डलवा दिया है और फिर मुझे पांच सौ रुपए देकर पूरा पैसा हड़प लिया है ग्राम पंचायत में ऐसे कई लोगों के फर्जी मस्टर रोल भरकर सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है l
ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान शिवकुमारी, सचिव दीपक सिंह व ग्राम रोजगार सेवक राम मिलन शुक्ला की मिलीभगत से लाखों रुपए सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है व मनरेगा योजना में फर्जी जाब कार्डों के सहारे फर्जी मस्टर रोल भरकर सरकारी धन की लूट जारी है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."