Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

बूढ़ा देव यात्रा ; प्रत्येक गाँव की मिट्टी का संग्रहण कर रथ के माध्यम से रायपुर भेजा जा रहा है

13 पाठकों ने अब तक पढा

डीपी रात्रे की रिपोर्ट

छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना व छत्तीसगढ प्रदेश सर्व आदिवासी समाज के द्वारा पूरे प्रदेश म निकाले गये बूढादेव यात्रा का बलौदाबाजार मे 24 मार्च से सोनाखान और गिरौधपुरी धाम से शुरूवात हो चुका है । बूढादेव रथ के माध्यम से जिले के सभी 06 ब्लाक के लगभग सभी गांवो मे पहुंच कर ग्रामीणो को इस आयोजन की जानकारी देकर प्रत्येक गाँव की मिट्टी का संग्रहण कर रथ के माध्यम से रायपुर भेजा जा रहा है ।

बूढादेव यात्रा का भाटापारा ब्लाक मे 29 मार्च से ग्राम मल्दी से आगमन पश्चात देवारानी , मोपर , जेठानी , मिरगी , परसाडीह , तुरमा , गुर्रा, खैरी , खम्हरिया मे भव्य स्वागत के पश्चात इस यात्रा के आयोजन के कारण और उद्देश्य से ग्रामीण जनो को अवगत करा कर 18 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या मे रायपुर पहुच कर इस आयोजन मे शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया गया । 31 मार्च को यात्रा अमलीडीह, गोढी, टोपा , नवागांव व टोनाटार पहुंचेगा ।

बूढादेव यात्रा का समापन 18 अप्रैल 2022 को राजधानी रायपुर के बूढा तालाब मे होगा । इस दिन लाखो की संख्या मे पहुच कर छत्तीसगढीया समाज सरकार से 2012 मे बूढा तालाब का नाम बदलकर विवेकानंद सरोवर करने के निर्णय को वापस लेने का मांग करेगा साथ ही छत्तीसगढ के हर गांव से एकत्र किये गये मिट्टी से बूढा तालाब मे 51 फीट ऊंचा भव्य चबूतरा का निर्माण कर इस चबूतरे पर इष्टदेव बूढादेव की स्थापना करने कार्य आरंभ किया जाएगा। 

इस भव्य चबूतरे पर स्थापित बूढादेव संम्पूर्ण छत्तीसगढीया समाज के गौरव और सम्मान का प्रतीक होगा । जिसे देखकर हर छत्तीसगढीया को अपने पुरखो के कार्यो और चिन्हारी को याद कर अपने गौरवशाली अतीत और इतिहास पर गर्व की अनुभूति होगी ।

बूढादेव यात्रा के माध्यम से पूरे छत्तीसगढीया को एक सूत्र मे पिरोकर समाजिक एकता ,सदभावना और भाईचारा को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है ।

सभी छत्तीसगढीया समाज के घरो मे कुल देवता के स्वरूप मे पीडी माटी के लोदे के रूप मे विराजमान है , किसी के घर दो , किसी के तीन तो किसी के घर पर चार पिंडी के रूप मे । सभी घरो मे स्थापित कुलदेवता का स्वरूप एक ही है ,जिसकी पूजा हर छत्तीसगढीया करता है । यही तो हमारे पूरखा देव ,कुल देव बूढादेव है । जिसे अब भव्य स्वरूप देकर स्थापित करने का कार्य किया जावेगा ।

बूढादेव यात्रा का भाटापारा ब्लाक मे यात्रा प्रभारी देवप्रसाद वर्मा आकाश यदु जितेंद्र वर्मा तोरण साहू के साथ पूरी यात्रा की सफलता के लिये छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना जिला-बलौदाबाजार के संयोजक सुरेन्द्र यदु जिला अध्यक्ष भुपेंद्र सेन अपनी टीम के साथ यात्रा प्रबंधन मे जुटे है । सर्व आदिवासी समाज और टोनाटार चक के सरपंच दौलत कुंजाम ने भी यात्रा मे पुरी जोश के साथ यात्रा को सफल बनाने मेहनत व सहयोग कर रहा है ।

संगठन के सभी चक सरपंच गांवो के सभी राय पंच, छडीदार व अन्य पदाधिकारी के साथ युवा संगठन पूरी व्यवस्था मे लगातार सहयोग कर रहा है ।और 18 अप्रैल को समापन कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे रायपुर पहुचने की अपील कर रहे है ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़