Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 5:01 am

लेटेस्ट न्यूज़

…तो अरविंद केजरीवाल को हंसी इसलिए आती है…

50 पाठकों ने अब तक पढा

परवेज़ अंसारी की रिपोर्ट

दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में हालिया रिलीज हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने की मांग के बीच कश्मीरी पंडितों को लेकर पहले दिए गए अपने बयान पर अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी को घेरा है।

एक निजी टेलीविजन चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम उनके दर्द पर कभी नहीं हंसते, हमें इस बात पर हंसी आती है कि भाजपा वाले आठ साल शासन करने के बाद फिल्म द कश्मीर फाइल्स के पोस्टर लगा रहे हैं।

कश्मीरी पंडितों का मुद्दा बहुत संवेदनशील है, हम पर केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं, इस पर राजनीति बंद होनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के लिए फिल्म महत्वपूर्ण हो सकती है, उनके लिए कश्मीरी पंडित और उनका दर्द महत्वपूर्ण है।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी का ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कर मुक्त करने की मांग को लेकर  आंदोलन शुरू जारी है। भाजपा के कई नेता दिल्ली सरकार से इस फिल्म को कर मुक्त करने की लगातार मांग कर रहे हैं। इसे लेकर पिछले दिनों भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद को पत्र भी लिखा, लेकिन इसका जवाब नहीं आया। पिछले दिनों दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह फिल्म यूट्यूब पर डाल देनी चाहिए, जिससे सब लोग देख सकें।

वहीं, भाजपा ने दिल्ली सरकार पर तुष्टिकरण की वजह से फिल्म को कर मुक्त नहीं करने का आरोप लगाते हुए पिछले सप्ताह जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया। इसके बाद विधानसभा के बजट सत्र में भी यह मुद्दा उठाया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का कहना है कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार दिल्लीवासियों को बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाएं मुफ्त देने का दावा करती है। शराब पर छूट दी जाती है, कश्मीर में हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार की सच्चाई दिखाने वाली फिल्म को कर मुक्त नहीं किया जा रहा है। इसके पीछे आप की तुष्टिकरण की राजनीति है। धर्म विशेष के लोगों को खुश कर उनका समर्थन लेने के लिए यह किया जा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़