राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। ऑल इंडिया इंस्योरेंस इंम्प्लाइज एसोसिएशन (AIIEA) के आहवान पर 28 एवं 29 मार्च को प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन में गोरखपुर डिविजन इंस्योरेंस इंम्प्लाइज यूनियन सलेमपुर यूनिट (GDIEU) सलेमपुर ने अध्यक्ष- उमेश कुशवाहा, एवं मंत्री- विकास गुप्ता के नेतृत्व में निम्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
(1)-LIC-IPO के निर्णय के विरोध में व आत्मनिर्भरता के प्रतिक सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ ।
(2)- फैमिली पेंशन में सुधारों को लागू करने की LIC प्रबंधन के संस्तुति को लागू करने में सरकार की हीलाहवाली खिलाफ।
(3)-NPS वापस लिए जाने व सभी के लिए पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर।
(4)- सेवानेतृत्व LIC कर्मचारियों के सम्मानजनक जीवन हेतु पेंशन का अपडेशन लागू किया जाए|
(5)-LIC मैं क्लास 3 व क्लास 4 की नई भर्ती की जाए और आउटसोर्सिंग की नीति को रोका जाए।
उपयुक्त मांगों को लेकर GDIEU सलेमपुर के निम्न साथी मौजूद रहे- आकाश कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, मुन्ना तिवारी, नरेंद्र मणि, पूर्णानंद मिश्र, केके गौतम, प्रमोद कुशवाहा , देवानंद मिश्र, पुनीत मणि, प्रशांत रावत, प्रियंका सिंह, नंदिता नाथ, रिंपी तिवारी आदि लोग थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."