मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा। रमना-रमना क्रिकेट क्लब के द्वारा जामा दो उच्च विद्यालय के स्टेडियम में आयोजित टी -10 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को देर रात प्रदेश के पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव व झामुमो नेता ताहीर अंसारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि मैं विधायक गढ़वा का हूँ परंतु मंत्री पुरे प्रदेश का हूँ । भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को जब जरुरत हो मेरी सेवा ले सकते हैं । उन्होंने कहा कि गढ़वा की जनता हमें विकास करने के लिए चून कर विधानसभा भेजी है ।
आज गढ़वा में टाउन हाॅल, समाहरणालय, बाईपास सड़क का निर्माण हो रहा है । शहर के सुंदरीकरण के लिहाज से घंटा घर का निर्माण कराया गया है । जल्द ही गढ़वा में बडे़ स्टेडियम का भी निर्माण होगा । उन्होंने कहा कि मै खुद विभिन्न खेल संगठनों से जुड़ा हूँ खिलाड़ियों के दुख तकलीफ से वाकिफ हूॅ ।
सरकार का प्रयास है कि गांव स्तर से खिलाड़ी निकलकर राज्य और देश का नाम रौशन करें । पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहां की प्रदेश सरकार जनता के हित और क्षेत्र के विकास के प्रति गंभीर है । उन्होंने खेल मंत्री के समक्ष भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम निर्माण करने का आग्रह किया।रमना क्रिकेट क्लब द्वार आयोजित T_10 लीग का उद्घाटन मैच रमना प्रशासन बनाम रमना सिविलियन के बीच हुआ जिसका औपचारिक उद्घाटन मंत्री मिथिलेश ठाकुर बल्ले से गेंद को हीट कर किया उद्घाटन मैच रमना प्रशासन ने जीता जबकि दूसरा मैच भवनाथपुर चंदनी बनाम चित् विश्राम खेला गया जिसमें चंदनी ने मैच जीता मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र सिंह रोहित वर्मा गढ़वा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गुड्डू सिंह एसडीपीओ प्रमोद केसरी अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार रमुना क्रिकेट क्लब के सदस्य गण एवं सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."