Explore

Search

November 2, 2024 3:01 pm

क्या अवैध खनन माफियाओं के आगे नत मस्तक हैं जिम्मेदार अधिकारी ?

5 Views

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- मानिकपुर तहसील के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरैया के काली घाटी, गढ़चपा, ऐचवारा, खरौध, बहिलपुरवा, रूखमा खुर्द, रूखमा बुजुर्ग व मड़ैयन के पहाड़ों से मनमाने तरीके से पहाड़ों से मोरम व पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है व जिम्मेदार अधिकारी व पुलिस के जिम्मेदार लोगों द्वारा अवैध खनन माफियाओं से मिलीभगत करके मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है व सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाई जा रही है l

ऐसा ही कुछ मामला देखने को मिला है कर्वी रेंज के बहिलपुरवा बीट के ऐचवारा गांव स्थित लौघटा पहाड़ व रमदनिया पहाड़ का l

बहिलपुरवा थानांतर्गत लौघटा मार्ग में घटपार ताला के पास पहाड़ में शातिर खनन माफियाओं द्वारा भारी मात्रा में अवैध खनन कर सरकारी राजस्व को भारी क्षति पहुंचाई जा रही है लगातार तीन वर्षों में इतना अवैध खनन किया गया है कि पहाड़ का नक्शा बदल गया है l

कर्वी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी द्वारा पहाड़ों में हो रहे अवैध खनन के प्रति दिखाई जा रही उदासीनता के चलते अवैध खनन माफियाओं की चांदी है व अवैध खनन माफिया बिना किसी भय के पहाड़ों का दोहन करते हुए मनमाने तरीके से अवैध खनन करवाते हुए नजर आ रहे हैं l

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर बहिलपुरवा पुलिस तलाश में जुटी हुई थी जहां सोमवार व मंगलवार के मध्य रात्रि में अवैध खनन एवं परिवहन करते हुए पत्थरों से लदे लाल रंग के महिन्द्रा भूमिपुत्र 275 di xp plus ट्रैक्टर जो ऐचवारा गांव का है उसको पुलिस ने पकड़ लिया और टैक्टर को पुलिस ने पकड़ कर थाने ले जाकर खड़ा कर लिया है जिसमें किसी प्रकार की कोई विधिक कार्यवाही नहीं की गई बल्कि ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालक को छोड़ दिया गया जिसके कारण अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं l

ऐचवारा गांव स्थित लौघटा पहाड़ व रमदनिया पहाड़ में हो रहे अवैध खनन की खबर प्रकाशित होने पर गत दिनों पूर्व खनिज अधिकारी सनी कौशल द्वारा मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया था व पहाड़ों पर हो रहे अवैध खनन की खबर सही निकली थी जिसमें खनिज अधिकारी ने अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने का आश्वासन दिया था लेकिन खनिज अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही तो नहीं की गई लेकिन अवैध खनन माफियाओं द्वारा और तेजी से खनन करवाया जाने लगा है l

वहीं रैपुरा रेंज के गढ़चपा गांव के पहाड़ों में हो रहे अवैध खनन को लेकर वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह राणा द्वारा जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारी मानिकपुर को पत्र लिखकर यह अवगत कराया गया कि अवैध खनन माफियाओं द्वारा पहाड़ों से खनिज चोरी कर ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है व सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाई जा रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते अवैध खनन माफियाओं द्वारा पहाड़ों पर मनमाने तरीके से खनन करवाया जा रहा है l

वहीं ऐचवारा गांव के लौघटा पहाड़ व रमदनिया पहाड़ से पत्थर खनन कर स्थानीय ग्राम पंचायत सहित अन्य ग्राम पंचायतों में सप्लाई की जा रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों व पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं किए जाने के चलते अवैध खनन माफिया अपनी मनमानी करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं l

पत्रकार बंधुओं द्वारा जानकारी किए जाने पर थाना प्रभारी बहिलपुरवा द्वारा बताया गया कि अवैध खनन में पकड़े गए ट्रैक्टर पर कार्यवाही कर दी गई है लेकिन पत्रकार बंधुओं से बात करने के लगभग चार पांच घंटे बाद ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया है जिससे यह साफ जाहिर होता है कि पहाड़ों पर हो रहे अवैध खनन के पीछे कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन व खनन माफियाओं की मिलीभगत है जिससे कार्यवाही करने के बजाय ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया है l

सवाल यह भी उठता है कि बहिलपुरवा पुलिस द्वारा अवैध पत्थर से लदे ट्रैक्टर को पकड़ने के बाद आख़िर ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालक को क्यों छोड़ दिया गया व प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा द्वारा आख़िर इतनी बड़ी लापरवाही क्यों बरती गई

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."