Explore

Search

November 5, 2024 12:07 pm

डायल112 नंबर पुलिस की गाड़ी से टकराई कार ; गर्भवती महिला घायल

7 पाठकों ने अब तक पढा

संतोष कुमार यादव की रिपोर्ट

जौनपुर। नेवढ़िया थाना के शेखूपुर गांव में बाबतपुर जमालापुर मार्ग पर सोमवार दोपहर सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क के पास कार डायल 112 नंबर पुलिस की गाड़ी से टकरा गई। गर्भवती महिला को कार से अस्पताल ले जा रहे थे। हादसे के बाद गाड़ी से उतरे पुलिस कर्मी गाली-गलौज करने लगे। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। जिससे आवागमन ठप हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

बुद्धीपुर ठाठर गांव की राजेंद्र प्रसाद की पत्नी निर्मला देवी आर्टिका से अपनी बहु पूनम पटेल की डिलीवरी कराने के लिए जयसिंहपुर स्थित एक अस्पताल पर जा रही थी।

शेखूपुर गांव के पास सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क के पास सामने से आ रही 112 नंबर की पुलिस बेकाबू होकर आर्टिका गाड़ी में टक्कर मार दिया। पुलिस की गाड़ी की टक्कर से आर्टिका कार में सवार गर्भवती निर्मला देवी घायल हो गई। इसके बाद 112 नंबर पुलिस उल्टे कार में सवार घायल महिलाओं को राहत देने के बजाय गाली-गलौज करने लगे, जिससे मामला बिगड़ गया। गाड़ियों की टक्कर से आसपास के लोग भी जुट गए और पुलिसकर्मियों का विरोध कर चक्का जाम कर ग्रामीण पुलिस विरोधी नारे लगाने लगे।

जिसके बाद 112 नंबर पुलिस ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके से फरार हो गए। परिजनों ने कार के टूट-फूट की मांग को लेकर बाबतपुर जमालापुर मार्ग पर बैठकर चक्का जाम कर दिया।

सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे लोग क्षतिपूर्ति के बिना मानने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। पुलिस गाड़ी की टक्कर से घायल आर्टिका कार में सवार गर्भवती महिला की हालत गंभीर होने लगी तो दूसरी गाड़ी से ग्रामीणों ने स्थानीय डाक्टर को दिखाया जहां, डॉक्टर ने उसे देखते ही वाराणसी रेफर कर दिया है। सितमसराय चौकी प्रभारी विनोद कुमार अंचल के क्षतिपूर्ति देने के आश्वासन पर चक्का जाम समाप्त हुआ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."