चुन्नी लाल प्रधान की रिपोर्ट
करनैलगंज, गोंडा। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी व पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने आज कई जगह जनसभा को संबोधित किया ।और लोगों से समर्थन मांगा ,उन्होंने क्षेत्र की खराब सड़क व गन्ना भुगतान से परेशान किसानों की समस्या को सुना और अपनी सरकार आने पर बदहाल सड़क को पुनः निर्माण कराने व कच्चे बांध को पक्का कराने तथा कुछ चीनी मिलों द्वारा किसानों को समय से गन्ना भुगतान न करने पर किसानों की समस्या को सुना और लोगों से समर्थन मांगा और समाजवादी पार्टी द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र को गिनाया।
उन्होंने कहा यदि समाजवादी पार्टी की सरकार आई तो समस्त किसान भाइयों का किसान क्रेडिट के द्वारा लिया गया लोन 2025 तक पूरा माफ कर दिया जाएगा। और 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी व हर वर्ष होली व दीवाली के अवसर पर सभी गरीब भाइयों को निशुल्क दो गैस सिलेंडर दिया जाएगा । आज उन्होंने कई जगह ,रामगढ़ ,नौशहरा, विवियापुर गोसाईं, काशीपुर नकार गौरा सिंहनापुर नकहरा ,व ग्राम सभा नकार में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान कामेश प्रताप सिंह अभिषेक गोस्वामी बासु देव मिश्रा, अशोक सिंह लल्लन सिंह, सचिन सिंह ,मनोज सिंह ,पवन कुमार सिंह, प्रधान प्रति निधि विवियापुर गोसाईं दिलीप कुमार तिवारी ,पंकज तिवारी, राजकुमार गोस्वामी उमाकांत गोस्वामी ,बलवंत कुमार उर्फ कक्कन शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि नकार ,बब्बन शुक्ला अरुण कुमार पाण्डेय ठाकुर प्रसाद सिंह, दद्दन शुक्ला , बाबा राज बक्श गोस्वामी , राघव राम गोस्वामी ,शिवाकांत गोस्वामी ,सोनू शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि काशीपुर, लल्ला बाबा संदीप शुक्ला,दिनेश महेश, रामधन बाबा, रामू बाबा, रामराज बाबा,राजू शुक्ला अवधेश शुक्ला आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."