Explore

Search

November 3, 2024 2:55 am

कार से लगभग 9 लाख 45 हजार 654 रुपये बेहिसाब बरामद

5 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

कानपुर देहात: यूपी के कानपुर देहात में थाना अकबरपुर पुलिस उड़नदस्ता टीम (मजिस्ट्रेट) यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते देर शाम चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को एक कार से लगभग 9 लाख 45 हजार 654 रुपये बरामद हुए हैं तो वहीं रुपये की सही जानकारी न दे पाने के चलते पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और थाने में उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए अकबरपुर के बारा टोल प्लाजा पर चेकिंग अभियान अकबरपुर पुलिस व उड़न दस्ता टीम (मजिस्ट्रेट) के साथ चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने एक कार को तलाशी के लिए रोका तो कार के अंदर से पुलिस को लगभग 9 लाख 45 हजार 654 रुपये बरामद हुआ। जब पुलिस ने रुपयों के बारे में चालक से पूछा तो वह किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दे पाया। जिसके बाद पुलिस कार को कब्जे में लेते अकबरपुर थाने ले गई। जहां पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है।

सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कानपुर नगर की तरफ से आ रही एक कार को रोका था और तलाशी के दौरान कार से 9,45,650 रुपये बरामद हुए हैं। जिसे लेकर फिलहाल पूछताछ जारी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."